RAIPUR NEWS. राजीव लोचन महाराज द्वारा हिंदुओं को चार-चार बच्चे पैदा करने की अपील किए जाने के बाद राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई है । पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज के बयान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लगातार रायपुर के अलग-अलग थाने में जाकर कवासी लखमा के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे हैं ।
अपराध दर्ज नहीं किए जाने पर राज्य सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलने की बात कार्यकर्ताओं ने की है । VHP और बजरंग दल पूर्व मंत्री कवासी लखमा के विरोध में उतर गए हैं। संत राजीव लोचन महाराज के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। लखमा के मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं, हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि संतो का अपमान वे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: कोंडागांव में जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड की, कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर गया था गांव
आपको बता दें कि कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज को शादी कर बच्चे पैदा करने की बात कही थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजीव लोचन महराज खुद शादी करें बच्चा पैदा करें तब पता चलेगा कि उनका पालन पोषण करना कितना कठिन है, और वे चार चार बच्चा पैदा करने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा का पैनल चलाने वाला फरार कारोबारी गिरफ्तार, कोलकाता से चलाता था नेटवर्क…ऐसी हुई गिरफ्तारी
कवासी लखमा के बयान के बाद सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल, BJP कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचे हैं और लखमा के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। थाने के सामने बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। बजरंग दल ने कहा कि लखमा अपने बयान पर नाक रगड़कर माफी मांगे