WHATSAPP NEW UPDATE NEWS. व्हाट्सएप में हर तरह के फीचर अब यूजर्स को यूज करने के लिए मिल रहे हैं। लगातार कंपनी इसके फीचर को बेहतर और यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए लगा हुआ है। अब यूजर्स के लिए कंपनी ने ओपिनियन पोल क्रिएट करने फीचर देने जा रहा है। इससे यूजर्स आसानी से ओपिनियन पोल बनाकर लोगों की राय ले सकेगा।
ये भी पढ़ेंःअब Google Pay से मिल सकेगा फुल रिफंड, ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत… जान लें पूरा प्रॉसेस
बता दें, व्हाट्सएप सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि कई सारी उपयोगी फीचर यूजर्स को दे रहा है। जिसका इस्तेमाल भी यूजर करते हैं। ओपिनियन पोल बनाने का फीचर भी यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा और इसका यूज भी यूजर्स आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए व्हाट्सएप स्टिकर से इंट्रैक्टिव पोल बनाने का ऑप्शन मिलेगा। इस तरह का ऑप्शन इंस्टाग्राम पर पहले से ही मौजूद है लेकिन अब व्हाट्सएप में भी यूजर्स को इस फीचर को दिया जा रहा है। जो काफी मजेदार होगा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp का एक और कमाल का feature , Status update के लिए यूजर्स को कराएगा remind
इस तरह से बना सकेंगे पोल्स
व्हाट्सएप यूजर्स पोल्स बनाने के लिए स्टिकर की मदद से स्टेटस में इंट्रैक्टिव पोल्स बना सकेंगे। इसकी मदद से यूजर्स को काफी सहोलियत होगी अपने स्टेटस के माध्यम से किसी भी टॉपिक पर ओपिनियन भी लोगों से ले सकेंगे।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp दे रहा यूजर्स को तोहफा, जल्द ही Search करने Google का नहीं करना होगा इस्तेमाल
कई ऑप्शन मिलेंगे यूजर्स को
इस फीचर में यूजर को कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यूजर आसानी से पोल्स क्रिएट कर पाएंगे। इसमें कई मल्टीपल च्वाइस भी यूजर्स को मिलने वाला है। इसमें मल्टीपल या सिर्फ एक ही च्वाइस यूजर अपने सहोलियत व यूज के मुताबिक सेट कर सकता है। खास बात यह होगी इसमें आपके कॉन्टेक्ट्स डायरेक्ट स्टेटस पर ही वोट कर सकेंगे।