RAJNANDGAON NEWS. राजनांदगाव जिले के चिचोला क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में चोरी की नीयत से एक घर में घुसे आरोपी के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
राजनांदगांव जिले के चिचोला क्षेत्र में उसके घर पर ही रामकुमार साहू की हत्या कर दी गई है। मामले की सूचना पुलिस चौकी चिचोला को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्कवाड की मदद से अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी। प्रशिक्षित डॉग ‘‘दुलार’’ द्वारा घटना स्थल से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति के गंध का पीछा करते हुये लगभग 500 मीटर दूर उसी गांव के ही सजवन्त चन्द्रवंशी के घर जा पहुंचा और पलंग का चादर खीचने लगा, जिससे शंका के आधार पर घर से फरार सजवन्त चन्द्रवंशी की तलाश की गई, जिसे पुलिस ने एक खेत में घेराबंदी कर पकड लिया।
ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार कार में सवार विदेशी नागरिकों ने तोड़ा पुलिस के नाकेबंदी को, चढ़े पुलिस के हत्थे
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि पुलिस की पूछताछ करने पर संदेही आरोपी ने पुलिस को बताया कि 15 नवम्बर की रात्रि 11ः30 वह बजे मृतक रामकुमार के घर चोरी करने घुसा था। चोरी के दौरान मृतक सोया हुआ था, जो आवाज सुनकर जाग गया और चोर-चोर चिल्लाने लगा और उसे पकड़ने लगा। तब पकडे़ जाने के डर से आरोपी ने मृतक को जान से मारने की नीयत से मृतक के घर में रखे बसुला, कुदाली से राजकुमार पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंःपटवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर तैयार किया कब्जा प्रमाण पत्र, नामांतरण में सामने आयी सच्चाई
आरोपी के द्वारा अपने पास रखे ब्लेड से मृतक का गला, हाथ कलाई का नस काटा दिया तब भी मृतक की सांसे चल रही थी तो उसने पास रखे नायलोन की रस्सी से मृतक का गला कसकर दबाया जब तक वह मर नहीं गया। मृतक के मरने के बाद लगभग ढाई हजार रूपये चोरी करते हुए बसुला और कुदाली लेकर वहां से भाग गया।
आरोपी ने घटना में प्रयुक्त बसुला और कुदाली को गांव के ही तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी सजवन्त चन्द्रवंशी के निशानदेही पर चोरी के 2,550 रूपये को घर के पेटी से बरामद किया है। वहीं ग्राम अमलीडीह के तालाब से गोताखोर की सहायता से घटना में प्रयुक्त बसूला एवं कुदाली बरामद कर लिया है।