BALAUDABAZAR NEWS. बलौदा बाजार हिंसा में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है। कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 14 नवंबर तक बढ़ा दी है। सीजेएम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।
बलौदा बाजार हिंसा में बंद भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किल है कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायक देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त से गिरफ्तार हैं। उसके बाद से लगातार लगातार कोर्ट न्यायिक रिमांड बढ़ते जा रहा है। सीजेएम कोर्ट ने एक बार फिर से विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 14 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है। इसके कारण विधायक के समर्थकों को एक बार फिर से निराशा झेलनी पड़ी है।
गौरतलब है कि बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया गया है। बलौदा बाजार हिंसा में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आगजनी के मामले ने पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसे लेकर एक तरफ जहां शासन प्रशासन के ढीली ढाली रवैया पर लोगों ने सवाल उठाया तो वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों की संलिप्त से भी लोगों में नाराजगी देखने को मिली। पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को कई बार नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन बार-बार पुलिस के पूछताछ में सहयोग नहीं करने के कारण विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। बलौदा बाजार हिंसा मामले में पुलिस ने सैकड़ो लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें कई स्थानीय स्तर के छोटे नेता और कई सामाजिक लोग शामिल थे। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।