RAIPUR NEWS. प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले में चल रहा एक वाहन आज हादसे का शिकार हो गया। हालांकि मंत्री राजवाड़े पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि उनके पायलेटिंग वाहन को एक दूसरे वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पुलिस पहुँच चुकी है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले में चल रहे फॉलो वाहन रविवार की दोपहर करीब 3 अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर आपस में टकरा गए। हादसे में हालांकि किसी को चोटें नहीं आईं, लेकिन गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। फिर सभी राजपुर विश्राम गृह में लाकर सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। इसके बाद सभी गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं को जाल में फंसाया, लाखों की ठगी करने वाले इस एकेडमी के संचालक पर केस दर्ज
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नेताओं के वाहन लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। दो दिन पहले कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी बेमेतरा में जेवरा के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में मंत्री को गंभीर चोटें आई थी। उनका उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। इसी तरह मंत्री दयालदास बघेल और भाजपा की नेत्री हर्षिता पांडेय की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। खास बात यह है कि 1 महीने के अंदर तीसरे मंत्री की काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
लूडो का खिलाड़ी निकला ट्रेन का लुटेरा, जानिए कैसे बनाता था शिकार…GRP ने पकड़ा तब खुला मामला
सीएम ने फोन कर पूछा हाल चाल
वहीं सीएम साय ने ट्वीट करके कहा कि बलरामपुर जिले के राजपुर में मंत्रिमंडल की साथी लक्ष्मी राजवाड़े जी के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना प्राप्त हुई। श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी से अभी फोन पर बात हुई और उन्होंने स्वयं सहित अन्य सभी के सकुशल होने की जानकारी दी है। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।