NEW DLEHI NEWS. देश में एक बार फिर सरकारी पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। दरअसल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने 526 पदों पर भर्ती के लिए एक छोटी सूचना जारी की है। यह भर्ती सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के पदों के लिए है। ITBP SI और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) भर्ती 2024 के लिए आवेदन 15 नवंबर से शुरू होंगे और 14 दिसंबर को समाप्त होंगे। पूरी जानकारी ITBP की भर्ती वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जारी की जाएगी।
जारी विज्ञापन के अनुसार पुरुष और महिला दोनों ही इन SI (ग्रुप B) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप C) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अस्थायी आधार पर होगी। सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) के लिए 92 पद (14 महिला और 78 पुरुष), कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के लिए 51 पद (7 महिला और 44 पुरुष) और हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के लिए 383 पद (58 महिला और 325 पुरुष) भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड कमाई के बाद अब सिंघम अगेन OTT रिलीज होगी, कमाई में कार्तिक की फिल्म पर पड़ी भारी
वहीं, वेतन पद के अनुसार मिलेगा। SI पदों के लिए, यह ₹35,400-1,12,400 (लेवल 6) है। हेड कांस्टेबल के लिए, यह ₹25,500 से 81,100 (लेवल 4) है और कांस्टेबल के लिए, यह 21,700 से 69,100 (लेवल 3) है। इन रिक्तियों में से 10 प्रतिशत पद भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के लिए आरक्षित हैं। यदि ESM उम्मीदवारों के लिए आरक्षित वैकेंसी योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण खाली रहती हैं, तो उन्हें गैर-ESM उम्मीदवारों की ओर से भरा जाएगा।
ये भी पढ़ें: छठ पूजा पर ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म बर्थ, रेलवे इस तारीख से शुरू करेगा दो स्पेशल ट्रेनें…पढ़ें पूरा शेड्यूल
जारी विज्ञापन के अनुसार SI पदों के लिए आवेदन फीस 200 रुपए और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल पदों के लिए 100 रुपये है। इसके अलावा महिला, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। SI पदों के लिए आवेदकों की आयु 20-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।