PEARTH NEWES. एक बार फिर विदेशी धरती में जाकर भारत ने कंगारुओं को चित कर दिया है। दरअसल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के शतकों और कप्तान जसप्रीत बुमराह की दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। एशिया के बाहर रनों के लिहाज से टेस्ट में टीम इंडिया की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई थी, तब ऐसा लग रहा था कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया आसानी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन बुमराह ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से बाजी पलट दी। पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया। इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल ही कर दिया।
ये भी पढ़ें: अब Google को टक्कर देगा ये एप, ब्राउजर लॉन्च करने की तैयारी में OpenAI
दूसरी पारी के दौरान पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मनोबल तोड़ा और फिर विराट कोहली ने शतक लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। जायसवाल ने 161 और विराट ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 77 रन बनाए। इस तरह भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 487 रन बना डाले और ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 का आइटम सान्ग जारी, Kissik में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन सिजलिंग केमिस्ट्री करेगी हैरान
कप्तान बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
इसके जवाब में कंगारू 238 रनों पर ढेर हो गए और भारत ने 295 रनों से मैच जीत लिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। इसके अलावा मिशेल मार्श ने 47 और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 36 रनों की पारी खेल। हालांकि, ये सब सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके। भारत ने चौथे दिन पर्थ टेस्ट जीत लिया। मैच में 8 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।