WHATSAPP NEWS. व्हाट्सएप एक मैसेजिंग एप है। इस एप के यूजर्स भी करोड़ों की संख्या में है। ऐसे में व्हाट्सएप में ग्रुप बनाने, ग्रुप चैटिंग, ग्रुप वीडियो कॉल जैसे कई तरह की सुविधाएं भी दी है। कई बार तो हमें पता भी नहीं होता है और हमें अनजान ग्रुप में जोड़ दिया जाता है। काम के कुछ ग्रुप्स के अलावा अनजान ग्रुप्स में ज्यादा जोड़ दिया जाता है और बार-बार मैसेज के नोटिफिकेशन से परेशानी होती है। ऐसे में अक्सर यूजर्स इस तरह के ग्रुप्स से बचना चाहते हैं। इसके लिए भी व्हाट्सएप में कुछ सेटिंग है। जिससे खुद को ऐसे अनजान ग्रुप्स में जोड़ने से बचाया जा सकता है।
बता दें, व्हाट्सएप यूजर्स को अक्सर ही अनजान ग्रुप्स में जोड़ दिया जाता है। बिना इजाजत के कोई भी किसी भी ग्रुप में एड कर देता है। ऐसे में काफी परेशानी होती है। व्हाट्सएप में कई खास तरह की सेटिंग्स है जिससे आप ऐसे ग्रुप्स में जुड़ने से बच सकते हैं। यदि आपने इस सेटिंग को कर लिया तो कोई भी बिना इजाजत के आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ नहीं पाएगा।
जोड़ दिया जाता है अनजान ग्रुप में
व्हाट्सएप में आपका नंबर किसी के पास है और उसे कोई ग्रुप बनाना होता है तो वह अपने बिजनेस ग्रुप्स या फिर ऐसे ग्रुप में आपको एड कर देता है जहां आपका कोई काम नहीं होता है। ऐसे में आपको वहां से खुद को ही रिमूव या एक्जिट करना पड़ता है लेकिन इस सेटिंग के बाद अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस तरह से करें सेटिंग
व्हाट्सएप में अनजान ग्रुप्स से बचने के लिए सबसे पहले यूजर को व्हाट्सएप ओपन करना होगा। राइट साइड में ऊपर की ओर दिए गए थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
-सेटिंग पर क्लिक करने के बाद अकाउंट पर क्लिक करना होगा। फिर प्राइवेसी में जाकर और ग्रुप् पर क्लिक करना होगा।
-एवरीवन दिखेगा इस पर क्लिक करने के बाद एवरीवन के साथ दो अन्य विकल्प होंगे माय कॉन्टेक्ट और माय कॉन्टेक्ट एक्सेप्ट।
-एवरीवन सेटिंग करने पर कोई भी आपको इजाजत के बिना ग्रुप में ऐड करर पाएगा।
-माय कॉन्टेक्ट में सिर्फ वहीं लोग ग्रुप में ऐड कर पाएंगे जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में हैं।
-माय कॉन्टेक्ट एक्सेप्ट सलेक्ट करने पर आप उन लोगों को सलेक्ट कर सकते हैं जो आपको ग्रुप में ऐड कर सकेंगे।
-इस विकल्प पर क्लिक कर करने के बाद आप कुछ लोगों को चुन पाएंगे।