BALOD NEWS. बालोद जिले के एक गांव में सैकड़ो ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद मेहमानों को फूड प्वाइजनिंग हो गया है। सभी को उल्टी दस्त की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुटेरी में शादी समारोह में खाना खाने के बाद मेहमान फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। गांव के 110 से अधिक लोग उल्टी और दस्त की समस्या से पीड़ित हो गए और वे सभी अपना अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ सरकार ने मूलवासी बचाओ मंच पर लगाया प्रतिबंध, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थिति को देखते हुए गांव के पंचायत भवन और सामुदायिक भवन में अस्थाई मेडिकल कैंप लगाया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा, कुछ गंभीर मरीजों को गुंडरदेही सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने कहा अध्ययन अवकाश के दौरान बॉड लगाना उचित और न्याय संगत, जानें क्यों कहा ऐसा
खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को गांव में एक शादी समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भोजन किया था। इसी के बाद से लोगों में उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं। मामले की जांच में जुटे सीएमएचओ का कहना है कि सभी बीमार ग्रामीणों की स्थिति अब बेहतर है और सभी का इलाज किया जा रहा है।