SAKTI NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि एक पेड़ के नीचे बनाए गए हनुमान मंदिर और चबूतरे को तोड़ दिया गया है, जिसके बाद से हिंदु संगठनों ने नाराजगी जताई है और कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सक्ती जिले के ग्राम छितापड़रिया के जंगल डोकरा टीका मौहा पेड़ के पास प्राण प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर और चबूतरा स्थल में तोड़फोड़ करते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके बाद नाराज नगर के हिन्दू संगठन द्वारा कलेक्टर व एसपी से शिकायत करते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने व यथास्थल पर मूर्ति स्थापना किए जाने की मांग की है। असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह से कृत्य करने से ग्रामीणों में आक्रोश है, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए हैं।
ये भी पढ़ें: Big Breaking: सुकमा में बड़ी मुठभेड़…फोर्स ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, शव के साथ 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद, ऐसे चलाया ऑपरेशन
ज्ञात हो कि सक्ती जिले के अंतर्गत आने वाले छितापड़रिया गांव के डोकरा टीका महुआ पेड़ के पास प्राण प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर एवं चबूतरा स्थल को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है। इस बात की शिकायत हिन्दू संगठन के द्वारा कलेक्टर व एसपी से कार्रवाई करने की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही वहीं फिर से मूर्ति को स्थापित करने की मांग की है।
देश में इस तारीख से बदल जाएगा टेलीकॉम का नियम, इन कंपनियों पर पड़ेगा सीधा असर
ये भी पढ़ेंः बिलासपुर में रेल यात्रियों ने किया हंगामा, बासी खाना परोसने के बाद बिगड़ी थी रेल यात्रियों की तबीयत
हिन्दू संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि वन विभाग के कर्मचारी व जंगल समिति के अध्यक्ष के द्वारा ग्राम छितापड़रिया में प्राण प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर व चबूतरा स्थल में तोड़फोड़ कर मूर्ति व ध्वज को गंदा करते हुए वहां रखे सामान को भी चार पहिया वाहन में ले जाया गया है। साथ ही मंदिर में सेवारत पुजारी के साथ दुर्व्यवहार व गाली गलौज की गई है, जिसको लेकर हिन्दू संगठन के लोग सामने आए और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।