RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के चार आईपीएस अफसरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने कवर्धा के एसपी राजेश अग्रवाल को हटाते हुए पुलिस मुख्यालय बुला लिया है। उनकी जगह पर धर्मेंद्र सिंह छवई को बतौर एसपी कवर्धा में तैनात किया गया है।
इसी तरह आईपीएस मयंक गुर्जर को बीजापुर और महिला आईपीएस अफसर पूजा कुमार को दंतेवाड़ा का एडिशनल एसपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: अब Google को टक्कर देगा ये एप, ब्राउजर लॉन्च करने की तैयारी में OpenAI
अवर सचिव स्तर के अधिकारियों का भी फेरबदल
इनके अलावा आज प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने दो अवर सचिव स्तर के अफसरों के तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव अजय तिर्की का तबादला किया गाय है। उन्हें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग दिया गया है। वहीं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव दानियल एक्का का भी ट्रांसफर हुआ है। उन्हें ग्रामोद्योग विभाग भेजा गया है। देखें आदे