WHATSAPP FEATURE UPDATE NEWS. अब यूजर्स को व्हाट्सएप यूजर्स के लिए कंपनी इंस्टाग्राम व फेसबुक की तरह ही टैग करने वाला फीचर लेकर आने वाली है। इस फीचर से यूजर्स को काफी मजा आने वाला है। इससे व्हाट्सएप स्टेटस में अपने दोस्तों को टैग कर सकेंगे। कंपनी व्हाट्सएप को लगातार अपडेट कर अन्य एप से भी बेहतर बनाने का सोच रहा है। यहीं वजह है कि यूजर्स को आए दिन नए फीचर यूज करने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp video call को रिकॉर्ड करने की आसान प्रोसेस, Users है इससे अनजान
बता दें, व्हाट्सएप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इसमें कंपनी के द्वारा लाए गए नए फीचर काफी मदद भी कर रहे हैं। नए फीचर की भरमार से यूजर्स को काफी मजा भी आ रहा है। पहले व्हाट्सएप एक मैसेजिंग व चैटिंग एप के तौर पर ही शुरू किया गया था। लेकिन अब इसे सिर्फ एक मैसेजिंग एप के तौर पर नहीं देखा जा सकता है। मल्टीपल यूज वाला एप बन गया है। नए फीचर काफी यूजफुल भी है।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में photo और video सेंड करना होगा और आसान, Users को मिलेगा नया feature
दोस्तों को कर सकेंगे टैग
अभी तक फैसबुक और इंस्टाग्राम के स्टोरी में ही दोस्तों को लोग टैग कर सकते थे लेकिन जल्द ही व्हाट्सएप में भी यह फीचर देखने को मिलेगा। इस फीचर की टेस्टिंग हो चुकी है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगा।
म्यूट चैट्स में भी अपडेट
व्हाट्सएप में एक और फीचर के लिए टेस्टिंग चल रहा है। इसमें म्यूट चैट्स में भी लोगों को अपडेट मिलने वाला है। म्यूट किए गए ग्रुप्स में कोई आपको मेंशन जरूरी मैसेज भेजता है तो इसका नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे जरूरी चैट व मैसेज नहीं छूटेंगे।
इस तरह से करें टैग
व्हाट्सएप में टैग फीचर की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को व्हाट्सएप में जाना होगा। स्टेटस सेक्शन में जाकर @ के साइन के साथ उन दोस्तों का नाम लिखना होगा जिसे आप टैग करना चाहते है। इस फीचर से यूजर्स को व्हाट्सएप में ही फेसबुक व इंस्टाग्राम का मजा मिल जाएगा।