BILASPUR NEWS. अपराधिक गतिविधियां लगातार शहर व आसपास के क्षेत्र में बढ़ गई है। कभी मार-पीट तो कभी खून खराबा आम बात हो गई है। तखतपुर क्षेत्र में हत्या का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है किसान खाना खाकर अपनी खेत की रखवाली करने के लिए गया था। मंगलवार की सुबह उसकी लाश मिली। हत्या गलाघोंट कर की गई है। हत्या की घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
बता दें, मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर ग्राम पकरीया निवासी राम मनोहर कौशिक उम्र 38 वर्ष रोज की तरह सोमवार की रात भी घर से खाना खाकर फसलों को मवेशियों से बचाने गांव के बाहर खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। दूसरे दिन सुबह मंगलवार को जब घर नहीं तो मृतक के पिता रामनोहर का बेटा अपने पिता को देखने के लिए खेत पर पहुंचा। तो वह देखकर दंग रह गया।
खेत में बोर के पास उसकी लाश पड़ी हुई। उसके गले में बोर कनेक्शन वाले केबल वायर लिपटा हुआ था। वहीं सिर से खून बह रहा था। जिसके बाद मृतक के पिता ने इसकी सूचना परिजनों को दी। फिर तखतपुर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला पाया गया। इसके बाद फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है प्रारंभिक जांच में तार से घला घोंट कर मारना पाया गया है। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकि जानकारी पोस्टमार्टम से पता चल पाएगी।
संदिग्ध हालत में मौत
मृतक राम मनोहर हर रोज खेत की रखवाली करने के लिए जाता था। उसी के तरह बहुत से लोग खेत की फसल की रखवाली करने के लिए जाते हैं। लेकिन सोमवार की रात उसके साथ क्या हुआ और हत्या क्यों और किसने की इस बात का पता पुलिस लगा रही है। लेकिन इस तरह से संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।