ELURU NEWS. आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां स्कूटर से दिवाली पर बेचे जाने वाले प्याज बम को ले जाते समय उसमें विस्फोट हो गया। इस हादसे में स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके से काफी देर तक मुहल्ले में केवल काली धुंध ही बनी रही। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। धमाके में हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ के पेंशनर को मिला दिवाली का तोहफा, 46 से बढ़कर 50 फ़ीसदी हुआ डीए…आदेश जारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन से ‘प्याज बम’ की खेप लेकर जा रहा था। स्कूटर जैसे ही मंदिर के पास पंहुचा वो गड्ढे में जा गिरा जिससे उसमे रखें ‘बम’ गिरते ही फट गए। घटना गुरुवार दोपहर 12.17 बजे की है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘प्याज बम’ की खेप में IED improvised explosive device जितनी ही एक्सप्लोसिव पावर थी। धमाके के बाद पूरा इलाका गहरे भूरे रंग के धुएं से ढक गया और कागज के छोटे-छोटे टुकड़े इधर-उधर उड़ रहे थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि स्कूटर तथा शव के हिस्से दूर-दूर तक बिखरे हुए देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः कॉन्सटेबल पर पिस्टल तानने वाले कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विस्फोट में सुधाकर नाम के युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तबेलु साई, सुवारा शशि, के. श्रीनिवास राव, एस.के. सुधाकर, सुरेश और सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि दूर खड़े लोगों तक के कान के पर्दे तक क्षतिग्रस्त हो गए।