
November 10, 2024
सूरजपुर में हाथियों का आतंक, दो मासूम बच्चों को मार डाला, इलाकें में फैली दहशत
यह पूरा मामला रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के महेशपुर गांव का है।जहां देर रात 11 हाथी का दल भिखू राम के घर के नजदीक पहुंचा जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ जान बचाकर घर से भाग रहा था, इसी दौरान उसके दो बच्चे टिशु और लड़की काजल का सामना हाथी के दल से हो गया।







































