SURAJPUR NEWS. सूरजपुर में हाथियों का आतंक जारी है, ताजा मामले में 11 हाथियों के दल ने एक ही परिवार के दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी मिलने के बाद वन हमला मौके पर पहुंचकर दोनों ही बच्चों का पोस्टमार्टम कर तात्कालिक सहायता राशि परिजनों को दे दी है।

ये भी पढ़ेंःमहतारी वंदन योजना का लाभ लेने महिलाओं को एक और मौका, जल्द भरे जाएंगे फार्म
दरअसल, यह पूरा मामला रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के महेशपुर गांव का है।जहां देर रात 11 हाथी का दल भिखू राम के घर के नजदीक पहुंचा जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ जान बचाकर घर से भाग रहा था, इसी दौरान उसके दो बच्चे टिशु और लड़की काजल का सामना हाथी के दल से हो गया। इसमें हाथी के दल ने मौके पर ही दोनों ही बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। दोनों बच्चों की उम्र 6 और 11 साल बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंःक्रिश्चियन बन चुके 321 लोगों की हुई घर वापसी, जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेन्द्रचार्य की उपस्थिति अपनाया हिन्दू धर्म
घटना की जानकारी मिलने के बाद वह मामला मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा मृतक बच्चों के परिजन को प्रारंभिक सहायता राशि ₹25000 दे दी है। साथ ही जंगल से लगे इलाके में रह रहे लोगों को भी वहां से हटाकर सुरक्षित जगह पर रखवा दिया गया है।

हम आपको बता दें कि 11 हाथियों का दल पिछले एक सप्ताह से इस इलाके में विचरण कर रहा है और अभी तक वह सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर चुका है साथ ही दर्जनों मकानों को भी तोड़ चुका है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में दहशत है।