JANJGIR NEWS. जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में मिट्टी के घर में सोई बुज़ुर्ग महिला जिंदा जल गई है। जिस घर में आग लगी है, वहां बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सेमरा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग बुधनी बाई, मिट्टी के घर में अकेली रहती थी। जब आग लगी तो वह खाट में सोई थी, घटना के हालात को देखते हुए शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट से बुजुर्ग महिला की मौत के कारण का पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें: CM साय ने कहा-प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही सरकार, भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर नवागढ़ टीआई भास्कर शर्मा पहुंचे थे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया है, और घटना के जांच की बात कही है। इस घटना से गांव के लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस घर में शार्ट सर्किट से आग लगी है या फिर आग लगने का कोई अन्य कारण है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताई रायपुर दक्षिण में जीत की वजह, बोले-निकाय चुनाव में भी मिलेगा इस जीत का लाभ
ये भी पढ़ें: अब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के वाहन को मारी टक्कर, बाल बाल बची महिला एवं बाल विकास मंत्री