WHATSAPP UPDATE NEWS. व्हाट्सएप एक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग एप है। अब इस एप में बहुत से ऐसे फीचर है जो इसे अन्य एप से खास व बेहतर बनाते हैं। कंपनी की ओर से अपने यूजर्स के लिए लगातार कई सारे नए फीचर लाए गए है। जो यूजर्स एक्सपीरियंस को भी बढ़ा रहे हैं। हाल ही में वीडियो कॉल में पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाने का फीचर दिया गया है। वहीं इसमें वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करने एप का यूज कर सकते हैं लेकिन इसके बारे में बहुत कम ही यूजर्स जानते हैं।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में photo और video सेंड करना होगा और आसान, Users को मिलेगा नया feature
बता दें, व्हाट्सएप में जब भी नए फीचर्स शुरू किया जाता है तब उन फीचर्स का यूज व उनकी सेटिंग्स को भी बताया है। वहीं कई सारे फीचर्स के बारे में यूजर्स को पता भी नहीं होता है। व्हाट्सएप यूजर्स में कई सारे लोगों को तो यह भी पता नहीं होगा कि इसमें वीडियो कॉल को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करना बहुत ही आसान है। इसमें वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी होगी।
थर्ड पार्टी एप्स से होगा आसान
व्हाट्सएप में वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करने का कोई इन बिल्ट सेटिंग नहीं है बल्कि इसको रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड पार्टी एप्स की सहायता लें सकते हैं। लेकिन इसकी जानकारी अधिकतर यूजर्स को नहीं है।
इस तरह से करें रिकॉर्डिंग
व्हाट्सएप में वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर नहीं है लेकिन इसके लिए यूजर्स थर्ड पार्टी एप्स के सहारे मदद ले सकता है। इसमें cube ACR और सेलस्ट्रेल के माध्यम से रिकॉर्ड किया जा सकता है। ये एप्स गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से आसानी से डॉउनलोड किए जा सकते हैं इनके माध्यम से वीडियो कॉल को आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले इनमें से किसी भी एक थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करना होगा। इंस्टाल करने के बाद इसे परमिशन अलाउ करना होगा। फिर व्हाट्सएप पर की जाने वाली सिर्फ वीडियो कॉल ही नहीं बल्कि अन्य कॉल्स को भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।