DURG NEWS. जिले के नेवई थाना क्षेत्र में बीती रात दो लोगों ने CISF के पूर्व जवान पर कटर चला दिया। हमला होने पर उसने भी अपनी रिवाल्वर से फायर कर दिया। फायर होते ही आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। फिलहाल इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार स्टेशन मरोदा के रहने वाले शंभू और विजय चौधरी आदतन बदमाश हैं। 23 नवंबर को दोपहर 2 बजे पुराना शराब भट्टी के पास रहने वाले CISF से वीआर लेकर रिटायर हुए पूर्व जवान राकेश सिंह भदौरिया के पास शंभू और विजय चौधरी पहुंचे थे। वो लोग राकेश सिंह से उआकी बाइक मांग रहे थे। लेकिन राकेश ने बाइक देने से मना किया। इसके बाद दोनों ने वहां से जाकर जमकर शराब पी। लगभग शाम 4.30 बजे दोनों फिर राकेश सिंह के घर पहुंच कर उससे एक्सयूवी 700 की चाबी माँगने लगे। लेकिन राकेश ने उन्हें गाड़ी देने से इंकार कर दिया। इस बात पर शंभू का राकेश से झगड़ा होने लगा। इसी बीच राकेश ने भी गुस्से में उसे गाली बक दी। इसके बाद वो अपने घर में चला गया। घटना के समय राकेश घर पर अकेला था, इसी बात का फायदा उठाकर शंभू और उसका साथी उसके घर में घुस गए और कटर से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: CM साय ने कहा-प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही सरकार, भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

डायल 112 के द्वारा पूर्व CISF जवान को प्राथमिक उपचार हेतु उतई अस्पताल ले जाय गया। जहाँ प्रारंभिक उपचार बाद छुट्टी दे दी गई। पोलिकेड ने आरोपियो के विरूद्ध थाना नेवई में अपराध क्रमांक 351/24 धारा 296,351(3),333,109,3(5) BNS के तहत अपराध कायम कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार कटर को भी जप्त कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताई रायपुर दक्षिण में जीत की वजह, बोले-निकाय चुनाव में भी मिलेगा इस जीत का लाभ

ये भी पढ़ें: अब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के वाहन को मारी टक्कर, बाल बाल बची महिला एवं बाल विकास मंत्री




































