RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस सीट पर 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट रिक्त है। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है।
रायपुर दक्षिण में सुबह से ही मतदाताओं में सुस्ती देखी गई। कई नामचीन लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू अश्विनी नगर स्थित सामुदायिक भवन मतदान केंद्र में वोट डाला, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुंदर नगर के मतदान केंद्र में परिवार सहित अपने मतदान का प्रयोग किया और मतदान करने के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि 35 साल बाद दक्षिण विधानसभा का रिकॉर्ड टूटने वाला है, मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेगी। यह चुनाव निष्क्रियता वर्सेस सक्रियता का था।
ये भी पढ़ेंः मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला
23 नवंबर को जारी होगा रिजल्ट
इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,33,800 पुरुष और 1,37,317 महिला तथा 52 ट्रांसजेंडर सहित 2,71,169 मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की जा रही है। मतगणना 23 नवंबर को होगी। मतदान दलों को मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी में अपने-अपने बूथों के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़ेंः फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा पर FIR, सोशल मीडिया पर शेयर की CM और डिप्टी CM की मॉर्फ्ड फोटो
सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच
उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि यहां सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं।