JAGDALPUR NEWS. ब्लेस बस्तर प्रेयर फेस्टिवल के रद्द होने पर जगदलपुर में ईसाई समाज ने आक्रोश प्रदर्शन किया है। मैंगो गार्डन में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ईसाई समाज के लोग एकत्रित हुए, इस दौरान मैंगो गार्डन से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक ईसाई समाज के लोगों ने रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ईसाई सामाज के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके चलते कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी।
दरअसल, ईसाई सामाज के दौरान ब्लेस बस्तर प्रेयर फेस्टिवल का आयोजन 8 से 10 नवंबर के बीच किया जाना था। इसमें ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरण अपने परिवार के साथ हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन हिन्दू संगठनों के द्वारा धर्मांतरण का आरोप लगाया गया था, जिसके चलते कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले प्रशासन ने अनुमति रद्द कर दी। इसके चलते ईसाई समाज आक्रोशित हो गया है।
ये भी पढ़ेंः भिलाई में शातिर गुंडा बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर, ग्लोब चौक में आरोपी ने की थी फायरिंग
रतनपुर में जारी है धर्मांतरण पर बवाल
इधर बिलासपुर के रतनपुर के पास ग्राम पंचायत पुडू के आश्रित ग्राम बांग्लाभाटा में आदिवासी क्रिश्चियन समुदाय के द्वारा चर्च का निर्माण और उद्घाटन को लेकर विवाद जारी है। हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा भवन का उद्घाटन का विरोध किया, जिसके चलते प्रार्थना सभा भवन उद्घाटन रोकना पड़ा और अब इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है।
ये भी पढ़ेंः शर्मसार हुआ खून का रिश्ता! कलयुगी बेटे ने की सोते हुए पिता की हत्या…जानिए पूरा मामला
एक तरफ कोटा कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव उसे प्रार्थना सभा भवन बता रहे हैं। तो दूसरी तरफ हिंदूवादी भाजपा नेता प्रबल प्रताप जुदेव भड़क उठे हैं, उन्होंने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पट्टे की जमीन में चर्च बनाकर आदिवासियों को धर्मांतरण करने का आरोप लगा लगाया है।