BEMETARA NEWA. छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। यह हादसा बेमेतरा से रायपुर लौटते समय रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ। दुर्घटना में मंत्री नेताम के साथ उनके अन्य साथी भी घायल हो गए। इस हादसे में रामविचार नेताम के हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री राम विचार नेताम की हालत गंभीर है, जबकि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
इस हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल राहत और बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से रायपुर ले गया है। घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। मंत्री रामविचार को रायपुर के निजी अस्पताल रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है।