SAMBHAL NEWS. उत्तरप्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है, यहां बवाल मच गया है। दरअसल, संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है। इस सर्वे रिपोर्ट को 29 नवंबर के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान भीड़ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आगजनी-पथराव के साथ बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। हालांकि गलियों में जगह-जगह पथराव हो रहा है। उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि हालात नियंत्रण में है।
जानकारी के नुसार आज यानी 24 नवंबर को डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। टीम देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। कुछ ही देर में करीब दो हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। भीड़ मस्जिद के अंदर जाने पर अड़ गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। अचानक पथराव शुरू हो गया, पुलिस को भागना पड़ा।जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि सीसीटीवी से प्रदर्शनकारियों की पहचान की जाएगी। दरअसल, एक पक्ष का दावा है कि संभल जामा मस्जिद वाली जगह हरिहर मंदिर है। इसके लिए विष्णु शंकर जैन की अगुवाई में एक पक्ष कोर्ट पहुंचा और वहां से सर्वे का आदेश मिला। संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची सर्वेक्षण टीम ने स्थानीय लोगों से पथराव बंद करने की अपील की।
ये भी पढ़ें: TRAI नया आदेश…अब मोबाइल कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर मैप पब्लिश करना होगा, नेटवर्क भी बताना होगा
वहीं, इस पत्थरबाजी की घटना पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए जब सर्वेक्षण दल पहुंचा तो पथराव की घटना हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करते हुए दायर याचिका के बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया।
ये भी पढ़ें: झारखंड: रुझानों में झामुमो गठबंधन का बहुमत, 50 सीटों पर आगे, CM हेमंत की पत्नी समेत कई दिग्गज चल रहे हैं पीछे
बता दें कि जामा मस्जिद का 5 दिन में दूसरी बार सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी। इससे पहले 19 नवंबर को सर्वे हुआ था। उसी दिन यानी 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की संभल शाही जामा मस्जिद के श्री हरिहर मंदिर होने की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे करवाकर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। 26 नवंबर को रिपोर्ट पेश करनी है। 29 नवंबर को इस पर सुनवाई होगी।