RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अपनी परंपरा के मुताबिक संविधान दिवस पर आज 26 नवंबर को राज्य सेवा भर्ती के लिए पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है। वर्ष 2024 बैच के लिए 246 पदों पर भर्ती होगी। इनमें इस बार डिप्टी कलेक्टर के 7 डीएसपी 21 और आबकारी उप निरीक्षक 90 और लेखा सेवा के 32 और कर निरीक्षक के 37 पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंःबाथरूम के बहाने कैदी फरार, पेट दर्द की शिकायत पर ले गए थे अस्पताल, जेल प्रहरी निलंबित
आपको बता दें कि आवेदन 30 दिसंबर की रात तक केवल आनलाइन ही जमा किए जा सकेंगे। मुख्य परीक्षा 26-29 जून 25 को होगी। इस बार नायब तहसीलदार के पद हर साल की तुलना में कम है जबकि आबकारी उप निरीक्षक के 90 पद हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंःपेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी पर, लग गया ट्रैक पर कोयले का ढेर
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 है। नौकरी परामर्श, प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को है, जबकि मेन्स परीक्षा 26 से 30 जून 2025 को होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ेंःकसडोल से वन विभाग ने किया बाघ का रेस्क्यू, दो दिन से रेस्क्यू टीम कर रही थी मशक्क्त