RAIPUR NEWS. रायपुर दक्षिण विधानसभा में 19 राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है।रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में अंतिम चरण के नतीजों के बाद बीजेपी को 89220 मत और कॉंग्रेस को 43053 मत मिले हैं। बीजेपी के सुनील सोनी को 46167 मतों से विजयी घोषित किया गया है। इधर बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न शुरू कर दिया है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के घर में आज सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ था। रायपुर दक्षिण विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने चुनाव परिणाम के रुझान को लेकर कहा कि नतीजे हमारे के पक्ष में आ रहे हैं। फिरसे कमल खिलेगा, मोदी की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेंगी। वहीं घर में पूजा को लेकर कहा पूजा पद्धति विरासत में मिली है, हमें गर्व है, हम ईश्वर को मानने वाले लोग हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने सौहार्द बिगाड़ने वाली तकरीरों पर लगाया प्रतिबंध, अब ऐसा करने पर लेनी होगी अनुमति
कांग्रेस के जीत के दावों को लेकर कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार हैं, जीतने के बाद पहली प्राथमिकता को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि पहली प्राथमिकता विकास होगी, बृजमोहन जी दिल्ली से पैसा लाएंगे हम राज्य के पैसे से क्षेत्र का विकास करेंगे।
आपको बता दें कि इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक बने हैं, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है, उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, इस सीट पर बीते 13 नवंबर को मतदान हुआ था।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने फिर से किया 4 ट्रेनों को कैंसिल, 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगी परेशानी, जानें कारण
ये भी पढ़ेंः बिलासपुर में रेल यात्रियों ने किया हंगामा, बासी खाना परोसने के बाद बिगड़ी थी रेल यात्रियों की तबीयत
कांग्रेस ने कहा-हार अप्रत्याशित नहीं
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर बोलते हुए कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दक्षिण का नतीजा अप्रत्याशित नहीं है।उपचुनाव अक्सर सत्ता धारी दल ही जीतता है, कांग्रेस सरकार में भी 5 उपचुनाव हुए, हम सभी जीते थे। इस चुनाव में हम भले ही हार गए हैं, लेकिन हमारे नेताओं ने मेहनत की है,उस मेहनत का नतीजा है कि हम पिछली हार के अंतर को कम करने में सफल रहे,जनता के हित के लिए आगे भी आवाज उठाएंगे।