BHILAI NEWS. वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। शाम को सुपेला थाना पहुंचे रिकेश सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार अनर्गल ट्वीट कर भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ की भाजपा सरकार में स्कूल बंद और स्कॉच शुरू है। अब वे ही बताएं कि कौन सा स्कूल बंद हुआ। विधायक सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं उनके द्वारा अमर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है। इसलिए आज उन्होंने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के नाम शिकायत पत्र सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को सौंपा है। मीडिया से बात करते हुए विधायक रिकेस सेन ने बातचीत के दौरान कहा कि वे अब इस ट्वीट के जवाब मांगने उनके घर भी जाएंगे।
ये भी पढ़ें: मचा हड़कंप…बम की सूचना पर नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि राज्य के आबकारी विभाग ने शराब की बिक्री पर निगरानी रखने के लिए एक नया एप लांच किया है। इस एप पर विपक्ष लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए भाजपा पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा, “तो चलिए शुरू करते हैं ‘डबल इंजन’ की स्कूल बंद स्कॉच योजना का पहला निर्णय। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर ‘मनपसंद एप’ लॉन्च किया है।” बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अब यह दावा कर रही है कि वह लोगों को “बढ़िया से बढ़िया” शराब पिलाएगी।
ये भी पढ़ें: घरों के कुएं से पानी की जगह निकला पेट्रोल, लोगों में मचा हड़कंप, जांच में जुटा प्रशासन
उन्होंने आगे लिखा, “स्कूल बंद स्कॉच शुरू योजना के अंतर्गत भाजपा का नया नारा है, ‘हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे’।”