RAIPUR NEWS. गोधरा कांड पर बनी फिल्म ” द साबरमती रिपोर्ट” को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा टैक्स फ्री करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा यह फिल्म को कार्यकर्ताओं के साथ देखने का सिलसिला शुरू हो चुका है । इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ये फिल्म देखी ।
फिल्म देखने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई है । हर भारतीय को यह फिल्म देखना चाहिए । उन्होंने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। बृजमोहन अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ ये फिल्म देखने पहुंचे थे ।
बता दें कि फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू हो गई है। बीते दिन खुद सीएम विष्णुदेव साय ने इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया था। इसके बाद से ही इस पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने अरपा उद्गम स्थल संरक्षण मामले में नकारा निगम के रिपोर्ट को, जानें पूरा मामला
कांग्रेस ने गलत बताया था और कहा था कि स्क्रिप्ट लिख देने और फिल्म बना देने से सच्चाई नहीं बदल जाती है। वहीं भाजपा ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई जन जन तक पहुंचेगी।