KANKER NEWS. कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। कल भी भालू न्यायालय परिषर में घुसा था, जो रात्रि में भाग निकला, लेकिन सुबह होते ही भालू फिर से लौट आया। जिसने एक वनकर्मी को घायल कर दिया है। न्यायालय परिसर के भीतर दो दिनों से भालू ने ढेरा डाल रखा है। भालू की मौजूदगी के चलते यहां पहुंचने वाले लोगो में दहशत है।
दरअसल जिला मुख्यालय कांकेर में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है। आये दिन भालू, तेंदुआ जैसे जंगली जीव रिहायसी इलाको में पहुंच रहे हैं। भोजन पानी की तलाश में भटकते यह जंगली जानवर लोगों पर हमले कर रहे हैं। जिला न्यायालय परिसर में घुसे भालू ने एक वनकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया है। गनीमत रही कि अन्य मौजूद वनकर्मियों ने भालू को खदेड़ कर भगाया, नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।
ये भी पढ़ें: गोधरा कांड की सच्चाई दिखाएगी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, मिल रही धमकियों के बीच इस तारीख को होगी रिलीज
वहीं दो दिनों से परिसर के भीतर भालू के मौजूद होने से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं न्यायालय परिसर के ठीक सामने कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के दफ्तर है। ऐसे रिहायशी इलाके में जबरन भालू ने डेरा डालकर रखा है, ऐसे में न्यायालय आने वाले लोगों में डर बना हुआ है, लेकिन भालू है कि हटने का नाम नहीं ले रहा है।