JAIPUR NEWS. पेपर लीक मामले में हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल, विवादों में िघरी सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए चयनित अथ्यर्थियों की आउट परेड और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है। यह पूरी प्रक्रिया कोर्ट के अधीन रहेगी। एसओजी के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि 50 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अभी और भी कई ट्रेनी एसआई रडार पर हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ कहा कि जब तक याचिकाकर्ता के प्रार्थना पत्र पर अंतिम निर्णय नहीं आ जाता। तब तक यथा स्थिति बनी रहेगी। आउट परैड और पोस्टिंग पर रोक लगाने का आदेश जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने दिया है।
दरअसल, सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी बड़ा खुलासा कर चुकी है। पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसओजी ने माना कि बड़े स्तर पर पेपर लीक हुए हैं। इस मामले में 50 चयनित ट्रेनी एसआई गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही पेपर लीक करने वाली अलग अलग गैंग से जुड़े करीब 30 आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा और पूर्व सदस्य रामू राम राईका भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान के घर फायरिंग करवाने वाला गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अरेस्ट, 18 मामले भी दर्ज…अब भारत को सौंपेगा अमेरिका
पेपर लीक मामले में उलझी इस भर्ती को लेकर कैलाश चंद शर्मा और अन्य की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से एडवोकेट हरेंद्र नील ने पैरवी की। सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में पेपर लीक होना सामने आने के बाद इस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग उठी है। पिछले कांग्रेस सरकार के समय भी कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। उन दिनों डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पेपर लीक से जुड़े कई तथ्य एसओजी को सौंपे थे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मस्जिदों के लिए जारी किए निर्देश, तकरीर और बयानों के लिए मुतवल्लियों को लेनी होगी विषय की अनुमति
ऐसे समझिए पूरा मामला
पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसओजी ने अपनी जांच में यह पाया था कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर आरपीएससी से ही लीक हुआ है। आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा (वर्तमान में निलंबित) ने परीक्षा से एक महीने पहले पेपर लीक करके आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को दिये थे। राईका ने अपने बेटे और बेटी को करीब एक महीने पहले ही पेपर मिल गए थे। इस भर्ती में राईका के बेटे और बेटी दोनों का चयन हो गया था। पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद एसओजी ने रामू राम राईका के बेटे और बेटी को भी गिरफ्तार किया जो फिलहाल जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है।