RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती के लिए 341 पदों भर्ती होने जा रही है। इसके लिए 11 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। कुल 341 पदों पर भर्ती होगी इनमें एसआई, प्लाटून कमांडर सूबेदार समेत अन्य के पद शामिल हैं। यह पहली बार है, जब इनकी भर्ती पीएससी से होगी। इसमें सबसे ज्यादा 278 पद एसआई के हैं। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शारीरिक माप होगा। इसके बाद पीएससी से प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी। रिजल्ट के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। वहीं, इंटरव्यू के बाद ही चयन होगा।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर के लिए चयनित अभ्यर्थियों के विस्तृत परिणाम जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी पुलिस विभाग की वेबसाइट पर जाकर शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार में मिले अंक देख सकते हैं। इस भर्ती के लिए 2018 में वैकेंसी निकली थी। 3 साल बाद पद बढ़ाकर 975 किया गया। फिर 3 साल बाद इंटरव्यू हुआ। दिपावली के पहले ही चयन सूची जारी की गई है। इनमें से 959 का चयन हुआ है।
ये भी पढ़ें: अंबेडकर अस्पताल अग्निकांड की जांच के लिए बनी कमेटी, ये 5 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम पता लगाएगी शार्ट सर्किट की वजह
दरअसल, चयन प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों के द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको की जानकारी पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर उपलब्ध कराई जा रही है। उम्मीदवारों के मुख्य लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की जानकारी व्यापम द्वारा प्रकाशित की जाएगी।