WHATSAPP NEW UPDATE NEWS. व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक और अच्छी खबर है। एक बार फिर से व्हाट्सएप अपने यूजर को नया फीचर देने जा रहा है। यह फीचर कस्टम लिस्ट से जुड़ा हुआ है। जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने वाला है। साथ ही साथ इसमें अब यूजर अपने पसंद के लोगों के नंबर को कस्टम लिस्ट तैयार कर चैटिंग कर सकेंगे। जो काफी नया और अच्छा अनुभव होने वाला है।
ये भी पढ़ेंःरूस की अदालत ने Google पर लगाया जुर्माना, रकम कंपनी की कुल वैल्यूएशन से भी कहीं ज्यादा
बता दें, व्हाट्सएप अपने यूजर को हमेशा ही खुश करने में लगा रहता है। नए फीचर से नए यूजर एक्सपीरियंस तो देता ही है साथ ही यूजर को इन फीचर को यूज करने के लिए भी प्रेरित करता रहता है। ये सारे फीचर यूजर के काम के है। जिससे उन्हें काम में सहोलियत भी मिलती है। ऐसे में अब इस नए फीचर से यूजर को काफी मजा आने वाला है। इसका अनुभव भी नया होगा। कंपनी इस नए फीचर को लेकर काफी समय से काम भी कर रही थी लेकिन अब जल्द ही यह फीचर रोल आउट हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंःiPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, कुछ iPhones को मिलने लगे Apple Intelligence फीचर्स
जान लें क्या है कस्टम लिस्ट
व्हाट्सएप का यह नया फीचर कस्टम लिस्ट एन्ड्रायड और आईओएस दोनों ही यूजर के लिए होगा। इसमें यूजर के पास यह आजादी होगी कि वो अपने पर्सनल प्रिफरेंस के आधार पर लोगों और ग्रुप्स को इस लिस्ट में शामिल कर सकते है। यह फीचर जल्द ही यूजर्स को एप मिलने भी लगेगा। इसे अलग-अलग फेज में रोल आउट किया जाएगा।
चैट को आसानी से कर सकेंगे फिल्टर
इस फीचर की खास बात यह होगी इसमें यूजर अपने पसंद के लोगों की लिस्ट तैयार करेगा। जो कस्टम लिस्ट होगा। इसमें वह अपने पसंद के लोगों के साथ चैट को फिल्टर कर सकेगा। जिससे बात करना है उसे रखेगा और जिससे बात नहीं करना है उसे इस लिस्ट से हटा सकता है। ऐसे में यह फीचर काफी यूजफुल होने के साथ मजेदार भी होगा।
ऐसे करें कस्टम लिस्ट तैयार
-व्हाट्सएप में कस्टम लिस्ट बनाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने एप में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।
-इसके बाद यूजर को चैट्स टैब में जाकर ऊपर दिए फिल्टर बार पर टैप करके प्लस पर टैप करना होगा।
-फिर यूजर्स अपने हिसाब से कस्टम लिस्ट को तैयार कर सकते हैं और किसी भी चैट और ग्रुप को उसमें लिस्ट कर सकेंगे।
-कस्टम लिस्ट बनने के बाद यूजर्स को चैट टैब में ऊपर की तरफ कस्टम लिस्ट दिखाई देंगे। यूजर्स अपने कस्टम लिस्ट के मुताबिक अपने हिसाब से लोगों के साथ कम्युनिकेट कर पाएंगे।
-फिलहाल किसी कॉन्टैक्ट या ग्रुप से बात करने के लिए यूजर्स को चैट लिस्ट में जाकर सर्च करना पड़ता है। कस्टम लिस्ट तैयार होने के बाद चैटिंग और आसान हो जाएगी।