WHATSAPP NEW FEATURE UPDATE NEWS. व्हाट्सएप के नए फीचर कमाल के और खास होते जा रहे हैं। जैसे-जैसे कंपनी नए फीचर लेकर आ रहा है वैसे-वैसे वो ज्यादा अपडेट और खास भी हो जा रहे हैं। जिसे यूजर्स काफी पसंद भी करते हैं। यही वजह है कि व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या करोड़ों से अब अरबों की ओर बढ़ रहा है। इस बार व्हाट्सएप ने एक नया फीचर फिर से यूजर्स के लिए फिर से लेकर आने वाला है। यह फीचर होगा स्टेटस अपडेट से जुड़ा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp दे रहा यूजर्स को तोहफा, जल्द ही Search करने Google का नहीं करना होगा इस्तेमाल
बता दें, अभी तक व्हाट्सएप में एक यूजफुल और आइडल मैसेजिंग एप के लगभग सारे फीचर है। वहीं इस बार कंपनी ने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप स्टेटस को अपडेट करने का नया फीचर देने का प्रयास कर रही है। इस फीचर में यूजर्स को स्टेटस अपडेट का रिमाइंडर देगा। जैसे-जैसे आपके कॉन्टेक्ट से जुड़े व्हाट्सएप यूजर स्टेटस अपडेट करेंगे तो आपको नोटिफिकेशन आएगा। जिससे आप अपने फेवरेट या खास लोगों के स्टेटस को देख सकेंगे।
ये भी पढ़ेंःरॉयल एनफील्ड बियर 650 लॉन्च, पावरफुल इंजन और आकर्षक लुक के साथ धूम मचाने को तैयार
नए वर्जन में मिलेगा यूजर्स को ये फीचर
व्हाट्सएप के इस नए फीचर को यूजर्स नए वर्जन में यूज कर सकेंगे। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.22.21 में रोल आउट करना शुरू कर दिया है। वहीं बीटा फॉर आइओएस 24.22.10.80 के लिए रिलिज किया गया है। इस फीचर में यूजर्स ऐसे लोगों के भी स्टेटस अपडेट का नोटिफिकेश हासिल करेंगे जिसे वो कभी देख नहीं पाते थे।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में वीडियो कॉल के दौरान मिलेगा Best quality , low light फीचर होगा मजेदार
सेटिंग्स में आएगा नोटिफिकेशन रिमांइडर
इस नए फीचर को इनेबल करने के लिए व्हाट्सएप के सेटिंग्स में नोटिफिकेशन सेटिंग्स में रिमाइंडर का ऑप्शन आएगा। इसे इनेबल कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं लेकिन यदि आप ऑन नहीं करना चाहते तो इसे ऑफ ही रखे। यह ऑप्शन ऑन और ऑफ दोनों किया जा सकता है।