LILDA NEWS. छत्तीसगढ़ में भीड़ लगातार आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रही है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा के कोटा नेवरा मार्ग में युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हाे गई। इस हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। देर रात चले इस प्रदर्शन में भीड़ ने थाने को भी घेर लिया। इसके बाद हाईवे जाम कर दिया। हालांकि बाद में देर रात तक पुलिस प्रशासन ने मामला शांत कराकर आवागमन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार तिल्दा नेवरा के कोटा नेवरा मार्ग में रविवार देर शाम 6 से 8 बजे के बीच अजय राहुल साहू (20) स्कूटी से नेवरा के घर की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। फिर भीड़ नारेबाजी करने लगी।
ये भी पढ़ें: करंट के चपेट में आयी गर्भवती महिला, हुई मौत, पढ़ें पूरी खबर
इस दौरान करीब 200 ग्रामीण इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान यह भीड़ आक्रोशित हो गई और ट्रक में आग लगा दी। हजारों लोगाें ने आक्रोशित होकर चक्काजाम किया हुआ है जो देर रात जारी रहा। इससे तिल्दा नेवरा मुख्य मार्ग में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम तब तक पहुंची, तब तक ट्रक जल चुका था। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।