BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में लगातार सीक्वल फिल्में बन रहीं हैं। सिंघम अगेन की सफलता के बाद अब अजय देवगन की तीन और फिल्मों के सीक्वल बनने जा रही है। अजय देवगन ने अपने इन सीक्वल फिल्मों को कंफर्म किया है। एक्टर ने कहा- ‘शैतान 2 इस समय लिखी जा रही है. एक टीम अगली दृश्यम फिल्म पर भी काम कर रही है। वहीं रोहित शेट्टी ने इसी दौरान कहा- ‘मुझे लगता है कि किसी भी कॉप फिल्म से पहले अगली फिल्म गोलमाल होगी।
अजय देवगन ने भी ‘गोलमाल 5’ को कंफर्म करते हुए कहा कि ये सीक्वल का समय है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दर्शक ये जानने के लिए तैयार हैं कि उन्हें फिल्म में क्या मिलने वाला है। किरदार भरोसेमंद हो जाते हैं और दर्शकों को यकीन हो जाता है कि बड़े पर्दे पर उन्हें क्या मिलेगा। बता दें कि अजय देवगन के पास पाइपलाइन में इस वक्त एक से बढ़कर एक सीक्वल फिल्में हैं।
ये भी पढ़ें: यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ी…छत्तीसगढ़ से यूपी आने-जाने वाली गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी सूची
इस लिस्ट में ‘शैतान 2’, ‘दृश्यम 3’ और ‘गोलमाल 5’ के अलावा ‘रेड 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘धमाल’ की अगली कड़ी शामिल हैं। सिंघम अगेन के बाद अजय देवगन की पास पाइपलाइन में सीक्वल फिल्मों की भरमार है. एक्टर अब अपने भांजे अमन देवगन के साथ फिल्म ‘आजाद’ में दिखाई देंगे। इससे पहले अजय देवगन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शैतान’ की दूसरा सीक्वल और ‘दृश्यम 3’ अनाउंस कर दी है। वहीं रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ का पांचवां सीक्वल कंफर्म कर दिया है। अजय देवगन के अलावा भी कई फिलमों को सीक्वल बन रहा है और सफल भी हो रहा है।