RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। साथ मंत्रिमंडल में दो नए मंत्री कौन से होंगे इस बात को लेकर लोगों के बीच में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का नाम तो कोई नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी के नाम पर मुहर लगा रहा है। किसी भी कांग्रेस में आरोप लगाया है कि साय मंत्रिमंडल में खाली दो मंत्री पदों को लेकर भाजपा में अंतर्कलह मचा हुआ है।
दरअसल, यह पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि रायपुर दक्षिण के उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ में 13 सदस्य वाले कैबिनेट में फिलहाल 2 मंत्रियों की जगह खाली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे हो गए, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का एक बार भी बिस्तर नहीं किया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर के जब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और वे जिसे चाहेंगे उसे मंत्री बनाएंगे।
ये भी पढ़ें: अब Google को टक्कर देगा ये एप, ब्राउजर लॉन्च करने की तैयारी में OpenAI
वहीं इसी मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अजय चंद्राकर मंत्री बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि बृजमोहन भैया सुनील सोनी को मंत्री बनवा देंगे। इतना ही नहीं दीपक बैज ने कहा कि दो मंत्री पदों के लिए भाजपा में अंतर काला मचा हुआ है यही कारण है कि आज तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 का आइटम सान्ग जारी, Kissik में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन सिजलिंग केमिस्ट्री करेगी हैरान
ये भी पढ़ें: घर बैठे रजिस्ट्री कराना पड़ेगा महंगा, CG में नई व्यवस्था से अब इतनी देनी होगी राशि
बहरहाल, बात कुछ भी हो लेकिन सरकार के 1 साल कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद भी अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया जाना कई प्रकार के सवालों को जन्म देता ही है। फिलहाल देखना होगा कि रायपुर दक्षिण के उप चुनाव के बाद सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करती है या फिर अब नगर निगम चुनाव का इंतजार किया जाएगा।