RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। कांकेर जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में भर्ती निकाली गई है। इसके लिए इच्छुक आवेदक 14 नवंबर तक एप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए 12th / Graduate / Post Graduate/ D.Ed./D.El.Ed./TET/B.Ed शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। इसमें आवेदन वही कर सकता है, जिसकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होगी। इस भर्ती के लिए Online Google Form पर आवेदन कर सकते हैं।
जानें आवेदन के बारे में
विभाग का नाम :- स्वामी आत्मानंद विद्यालय जिला कांकेर
रिक्रूटमेंट बोर्ड :- Education Department
परीक्षा/Advt No. :- Check Official Notification
वेतनमान :- ₹ 25300-38100
आधिकारिक वेबसाइट :- kanker.gov.in
Lecturer (व्याख्याता)
Teacher (शिक्षक)
Assistant Teacher (सहायक शिक्षक)
Assistant Teacher Lab (सहायक शिक्षक विज्ञान)
Assistant Grade-III (सहायक ग्रेड-III)
Peon (भृत्य)
रिक्त पदों की कुल संख्या (No. of Post) – 148 पद
ये भी पढ़ें: US Election का काउंटडाउन शुरू… डोनाल्ड ट्रंप को बंपर बढ़त, कमला हैरिस का स्विंग स्टेट्स में कमाल…जानें कितने वोट मिले
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
स्वामी आत्मानंद विद्यालय जिला कांकेर भर्ती पर आवेदन ऐसे करें
सबसे पहले विभाग के वेबसाइट kanker.gov.in पर जायें।
मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन का चयन करें।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय जिला कांकेर भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर ही आवेदन करें।
Online Google Form आवेदन में मांगी गयी समस्त वांछित जानकारी भरें।
चाही गयी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
अंतिम रूप से अवलोकन के पश्चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
अब आप भविष्य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
Education Department Bharti 2024 : Fees, Important Date
आवेदक को निम्नानुसार शुल्क का भुगतान विज्ञापन में दिए गए निर्देशानुसार करना होगा।
ये भी पढ़ें: अब सिविल सेवा में 35 फीसदी महिलाओं का मिलेगा आरक्षण, 28 हजार युवाओं को रोजगार भी…पढ़ें पूरा फैसला
आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Swami Atmanand School Sages Kanker District Bharti पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को स्वामी आत्मानंद विद्यालय जिला कांकेर भर्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत करें।