MUMBAI NEWS. शेयर बाजार में आज यानी 21 नवंबर को सुबह से ही हाहाकार मच गया है। दरअसल, अडानी समूह के चेयरमैन व उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के चलते भारतीय शेयर बाजार में अडानी समूह के लिस्टेड स्टॉक्स का बुरा हाल हो गया है। अडानी समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है। अडानी एनर्जी सोल्युशंस का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ खुला है तो समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2539 रुपए पर जा लुढ़का है और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है।
इसके साथ ही अडानी पोर्ट्स में भी 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 10 फीसदी, अडानी पावर में 16 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को शेयर बाजार के खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में मातम छा गया। समूह की लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के शेयर्स धड़ाम जा गिरे। अडानी एनर्जी सोल्युशंस का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 697.70 रुपए पर जा लुढ़का और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया।
ये भी पढ़ें: पहली बार 86 दिन पहले डेटशीट जारी… 10वीं और 12वीं की सीबीएसई परीक्षाएं 15 फरवरी से, इस तारीख को होगी खत्म
अडानी टोटाल गैस का शेयर 14 फीसदी की गिरावट के साथ 577.80 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 18 फीसदी की गिरावट के साथ 1159 रुपए, एसीसी का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के चलते लोअर सर्किट लगने के बाद 1966.55 रुपए पर जा गिरा है। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर भी 10 फीसदी गिरकर 1160 रुपए, अडानी विल्मर का शेयर 8 फीसदी गिरकर 301 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
रायपुर में बढ़ते अपराध के बीच SSP सख्त…फरार अपराधियों की संपत्ति होगी कुर्क, हिस्ट्रीशीटर होंगे जिलाबदर
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) का शेयर भी 10 फीसदी गिरकर 1160 रुपये, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर 8 फीसदी गिरकर 301 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एनडीटीवी (NDTV) का शेयर 9.94 फीसदी गिरकर 152.02 रुपए पर आ गया है। अडानी पावर (Adani Power) का शेयर 15.34 फीसदी की गिरावट के साथ 443.70 रुपए पर आ गया है। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 10 फीसदी तक गिरने के बाद 2539 रुपए पर आ गया है और इस शेयर में भी लोअर सर्किट लगा है।