RAIPUR NEWS. विमान में डायनामाइट होने की धमकी के बाद इंडिगो की नागपुर कोलकाता फ्लाइट के रायपुर में इमरजेंसी लैंडिग मामले में पुलिस ने आरोपी यात्री निलेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी निलेश मंडल कोलकाता का रहने वाला है, और नागपुर से इंडिगो की फ्लाइट क्रमांक 6E 812 में फ्लाइट में सवार हुआ था।
बता दें कि निलेश मंडल बीच रास्ते में फ्लाइट अटेंडेंट को बुलाकर कहा की विमान में डायनामाइट रखा हुआ है और किसी भी समय विस्फोट हो सकता है। जिससे फ्लाइट क्रैश हो जाएगी। आरोपी के इतना कहते ही फ्लाइट में सवार 186 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर के बीच हड़कंप मच गया। फ्लाइट को तत्काल करीबी रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
ये भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 50.50 फ़ीसदी वोटिंग, शांतिपूर्ण ढंग से ख़त्म हुआ चुनाव
रायपुर एयरपोर्ट में ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन सिक्योरिटी के अधिकारियों और रायपुर पुलिस ने निलेश को हिरासत में लिया और पूछताछ की। फ्लाइट के साथ साथ सभी यात्रियों के सामान की सघन चेकिंग की गई। आरोपी निलेश मंडल से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: 31 विधानसभा में वोटिंग खत्म…बंगाल में TMC नेता की मौत, राजस्थान में SDM को थप्पड़, वायनाड लोकसभा में 61 फीसदी वोटिंग…देखें वीडियो
फ्लाइट में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे विमान से कोलकाता रवाना कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है की आखिर उसने डायमानामाइट होने की अफवाह क्यों उड़ाई और इसके पीछे क्या मंशा थी।