BALAUDABAZAR NEWS. बलौदाबाजार जिले के पलारी नगर पंचायत में बीती रात करीब साढ़े 9 बजे थाना के पास ही नगर पंचायत अध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। इस विवाद में नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा ने थाने से पहुँचे पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही मामले में पुलिसकर्मियों ने भी अध्यक्ष के ऊपर पहले मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से कुछ लोग बस स्टैंड के समीप तेज साउंड में दारू पार्टी के साथ डांस कर रहे थे। इसकी शिकायत थाने में की जा रही थी, लेकिन जब कल मामला बढ़ा तो इसकी सूचना पलारी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। और समझाइस दी जा रही थी लेकिन इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। और बात हाथापाई तक पहुँच गई।
ये भी पढ़ेंःनाबालिक बेटे के साथ पति की हत्या करने वाली महिला को मिली आजीवन कारावास की सजा
नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है। देर रात तक वह थाने में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डटे रहे। साथ ही सूचना पर भाजपा (BJP) के जिला अध्यक्ष समन जांगड़े सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुँचकर थाना परिसर में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते रहें।