JAGDALPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगतार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यानी 22 नवंबर को सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें में फोर्स ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इसके बाद घटनास्थल से जवानों ने 3 ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। वहीं, अभी दोनों ओर से जंगल में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ की बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की है। बता दें कि पिछले शनिवार को बीजापुर में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 5 नक्सली मारे गए थे। विष्णु देव की 11 माह की सरकार में अब तक213 नक्सली मारे जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से जवानों को सूचना मिली थी कि भेज्जी के जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसके बाद जवानों को रवाना किया गया, जहां नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया है। मौके से AK-47, इंसास, और SLR समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। भेज्जी के दंतेसपुरम, कोराजुगुड़ा, नागाराम के जंगल में DRF और CRPF की कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है।
ये भी पढ़ें: देश में इस तारीख से बदल जाएगा टेलीकॉम का नियम, इन कंपनियों पर पड़ेगा सीधा असर
सुकमा के SP किरण चव्हाण ने कहा है कि यह बड़ी सफलता है। जवान मौके पर ही हैं। लौटेंगे तो ज्यादा जानकारी मिलेगी। बता दें कि एक दिन पहले ही भारी संख्या में नक्सली ओडिशा के रास्ते CG बॉर्डर में घुसे थे। इस दौरान ओडिशा पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी। इसमें एक नक्सली मारा गया था, वहीं एक जवान घायल हुआ था। इसके बाद छत्तीसगढ़ फोर्स अलर्ट पर थी। ओडिशा और गरियाबंद से सटे उदंती अभ्यारण्य जंगल में गुरुवार को भी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी।
ये भी पढ़ें: CG में टैक्स फ्री फिल्म द साबरमती को परिवार संग CM साय ने देखी, एकता कपूर के साथ एक्ट्रेस रिद्धि भी साथ दिखीं
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गरियाबंद पुलिस ने संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन लॉन्च किया। इस ऑपरेशन में गरियाबंद DRG, कोबरा 207 बटालियन, ओडिशा SOG, सीआरपीएफ 211 और 65 बटालियन के लगभग 200 जवान शामिल थे। बतादें कि नक्सलियों को खत्म करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों मिलकर मुहिम चला रही हैं।