WHATSAPP UPDATE NEWS. व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए कई सारे फीचर दिए है जो यूजर्स यूज भी कर रहे हैं और अपने काम को आसान बना रहे हैं। अब व्हाट्सएप जल्द ही एक और कमाल का फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर की खास बात यह होगी कि इसमें यू ट्यूब की तरह ही वीडियो देखने को यूजर्स को मिलेगा और इस फीचर का यूज करते समय यूजर दूसरे काम भी कर सकेगा।
ये भी पढ़ेंःअब खुद ही स्पैम मैसेजेज को अलग कर देगा गूगल एप, भारत समेत इन देशों में ये सविधा शुरू
बता दें, व्हाट्सएप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। कंपनी अपने यूजर्स को काफी खुश करने के लिए समय-समय पर कई तरह के उपयोगी फीचर लेकर आता है। ताकि यूजर्स सिर्फ मैसेजिंग ही नहीं बल्कि अन्य कार्य भी कर सकें। अब व्हाट्सएप यू ट्यूब की तरह एक खास फीचर लेकर आ रहा है। जो यू ट्यूब के पिक्चर इन पिक्चर मोड के समान है।
छोटे विंडो में मिलेगी वीडियो देखने की सुविधा
व्हाट्सएप के इस नए फीचर के माध्यम से पिक्चर इन पिक्चर मोड की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के माध्यम से छोटे विंडो में वीडियो देखने की सुविधा देगा। इसके साथ यूजर्स दूसरे काम भी कर सकेगा। इसमें वीडियो एक छोटे से कोने में चलता रहेगा और यूजर्स दूसरे काम या अन्य गतिविधियों को भी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंःसस्ते हो जाएंगे रिचार्ज…Disney Plus Hotstar में मर्ज होगा JioCinema, चैनल भी बढ़ेंगे
इस तरह से करेगा काम
व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स को वीडियो देखने की सुविधा देगा और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा भी। इस फीचर को यूज करने के लिए व्हाट्सएप को ओपन करना है। इसमें किसी संपर्क से भेजे गए वीडियो को प्ले करेंगे तो आपको स्क्रीन के दाईं ओर एक पिक्चर इन पिक्चर का बटन दिखाई देगा। इस बटन को दबाते ही वीडियो छोटे विंडो में चला जाएगा और यूजर व्हाट्सएप की अन्य चैट्स या ऐप्स के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। इससे यूजर वीडियो देखते हुए अन्य चैट्स को देख सकेंगे और मैसेज भी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंःWhatsapp में नया Video Note फीचर, जानें किस तरह से करता है काम
फास्ट फॉरवर्ड भी कर सकेंगे
व्हाट्सएप के इस नए फीचर के साथ सिर्फ वीडियो ही नहीं बल्कि फास्ट फारवर्ड करने की भी सुविधा मिलेगी जो की सच में यूजर को कमाल का अनुभव कराएगी। यदि यूजर वीडियो को फास्ट फारवर्ड करके देखना चाहेगा तो वह उसे फास्ट फारवर्ड कर सकेगा और यह ऑप्शन भी यूजर को व्हाट्सएप में मिलेगा।