WHATSAPP NEWS FEATURE UPDATE NEWS. व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर लेकर आते रहता है। कई सारे फीचर यूजर यूज कर भी रहे हैं और अपने यूजर एक्सपीरियंस को भी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में व्हाट्सएप ने एक बार फिर से खास फीचर दिया है। यह फीचर है लो लाइट फीचर। इस फीचर का यूज कम रोशनी वाली जगहों में वीडियो कॉलिंग के दौरान क्वालिटी को बढ़ाने के लिए किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः TELEGRAM लेकर आया है फोन नंबर वेरिफिकेशन फीचर, जानें क्या रहेगा खास
बता दें, व्हाट्सएप का लो लाइट फीचर काफी यूजफुल होने वाला है। इस फीचर के बारे में उसके नाम से ही जान सकते हैं। जैसा नाम है वैसा ही उसका काम भी है। लो लाइट मोड का उपयोग कम रोशनी वाले वातावरण में वीडियो कॉल की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकेगा। इससे ब्राइनेस बढ़ जाती है। इससे चेहरे पर ज्यादा रोशनी आती है। इससे वीडियो कॉलिंग के दौरान चाहे रोशनी कैसी भी हो यूजर्स को इस फीचर से साफ-साफ देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंःChrome यूजर्स का झटका… Android अब Google से अलग होगा, पढ़ें पूरी खबर
इस तरह से कर सेंगे लो लाइट मोड का यूज
-लो लाइट मोड को व्हाट्सएप में शुरू करने के लिए सबसे पहले इसे इनेबल करना होगा।
-इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
-इसके बाद वीडियो कॉल करना होगा।
-अपने वीडियो फीड को फुल स्क्रीन पर एक्सपेंड करें।
-लो लाइट मोड को एक्टिवेट करने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर दिखाई दे रहे बल्ब आइकन पर टेप करें।
-इसे बंद या डिसेबल करने के लिए बस बल्ब आइकन पर फिर से टेप करें।
ये भी पढ़ेंः साइबर ठगी से बचना है तो अलर्ट रहें…खुद की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स
आईओएस और एंड्रॉयड दोनों में उपलब्ध
व्हाट्सएप के इस लो लाइट फीचर को यूजर सुविधा के अनुसार आसानी से इनेबल कर सकेंगे साथ ही आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही वर्जन पर यूज कर सकेंगे। वीडियो कॉल के लिए ब्राइटनेस लेवल को एडजस्ट कर सकेंगे।