DANTEWADA NEWS. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पिछले कुछ घंटों से दोनों तरफ से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है।
नारायणपुर में हो रही पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके पहले सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी जो कि अब बढ़कर 14 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ पिछले कुछ घंटों से जारी थी। इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं सभी नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। दूसरी तरफ जवानों ने AK47, SLR समेत कई अन्य हथियार बरामद किए हैं। वहीं जवान अभी भी सर्चिंग अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं इस मुठभेड़ के बाद जवानों को कई हथियार भी बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बयान वायरल, पूर्व मुख्यमंत्री को बताया ‘भस्मासुर’
पुलिस और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ हो रही थी। यह मुठभेड़ पिछले कुछ घंटों से जारी थी। दोनों तरफ से हर थोड़ी देर में रुक-रूककर फायरिंग हो रही थी। इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर निकलकर सामने आई थी, जिसकी अब पुष्टि कर दी गई है। जवानों ने ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं।