DHAMTARI NEWS. धमतरी में हुए भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक योगेंद्र यादव और नीरज ध्रुव कक्षा छटवीं और सातवीं में पढाई कर रहे थे, जो सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को रौंद दिया। इस पर सीएम साय ने मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
इस घटना के बाद से पूरा गांव गमगीन है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना केरेगांव थाना क्षेत्र के सालोनी गांव की है। इधर हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सलोनी गांव में मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया है।
ये भी पढ़ेंःफर्जी कलेक्टर गिरफ्तार… महिला सरपंच से कमीशन के लाख रुपए मांगकर फंसा युवक
ग्रामीणों ने कहा कि धड़ल्ले से अवैध रेत खनन, परिवहन हो रही है। जिसके चलते उस मार्ग में भारी हाईवा वाहनों की आवाजाही रहती है। वहीं मृतकों के परिजनों को 50—50 लाख मुआवजा देने और अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वो लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही डिप्टी कलेक्टर, एसडीओपी सहित प्रशासनिक अमले मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे है, लेकिन ग्रामीण अपने मांग को लेकर डटे हुए है। बता दें कि उसी मार्ग पर इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
इस घटना के बारे में सीएम साय ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम ने लिखा कि धमतरी जिले के ग्राम सलोनी में सड़क दुर्घटना में 2 बच्चों के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। इस दुःखद घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।