RAIPUR NEWS. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से कार्टून पोस्टर जारी कर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के तीन राज्यसभा सदस्यों पर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी ने आज इन तीनों सांसदों के लापता पोस्टर जारी किया है। जिसमें तंज कसते हुए लिखा है कि यह लापता सांसद अगर किसी को मिले तो राजीव भवन में संपर्क करें। इस पर शिव लहरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास ना कोई मुद्दा है ना कोई विजन इसलिए वे इस तरह की राजनीति कर रहे हैं।
भाजपा द्वारा जारी किए गए कार्टून पोस्टर में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के तीन राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला , रंजीत रंजन और केटीएस तुलसी की तस्वीर लगी है । पोस्टर में लिखा हैं कि छत्तीसगढ़ का हक मारने वाले ये कांग्रेसी सांसद लापता हैं । जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे हैं । पोस्टर में छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपील की है कि ये लापता सांसद किसी को मिले तो राजीव भवन रायपुर में संपर्क करें ।
इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों को छत्तीसगढ़ के प्रति लगाव नहीं है । कांग्रेस ने राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के लोगों को प्राथमिकता नहीं दी । अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों को ढूंढना पड़ रहा है ।
इस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास ना कोई मुद्दा है ना कोई विजन है । उनको अपने नेताओं के बारे में सोचना चाहिए हमारे नेता क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं इसके बारे में उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है । हमारे जो राज्यसभा के तीन सांसद किसी अन्य कामों में व्यस्त थे इसलिए न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो पाए । हर कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं है बाकी कार्यक्रमों में वो शामिल होते रहे हैं ।
ये भी पढ़ें: नई गाइडलाइंस…अब OTT पर गाली-गलौज की जगह बीप देना होगा, धुंधले करने होंगे अश्लील दृश्य
ये भी पढ़ें: इस शहर के भिखारिओं के गजब हैं ठाट बाट, दिन में मांगते भीख और रात को फरमाते होटल में आराम
भारतीय जनता पार्टी इसके पहले भी छत्तीसगढ़ के हितों की बात करने वाली भूपेश सरकार पर इन तीन राज्यसभा सदस्यों को लेकर कटाक्ष कर चुकी है । इस बार दीपक बैज की न्याय यात्रा में इन सांसदों की अनुपस्थिति से भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर इन पर हमला करने का मौका मिल गया है।