संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. रेलवे के लोहा चोर की हरकत ने धड़ाधड़ दौड़ रही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन को हादसे के नजदीक पहुंचा दिया। चोरी करते दौरान ट्रेन आ गई और चोर सरिया पटरियों पर ही छोडक़र भाग खड़ा हुआ। यही लोहे का सरिया इंजन में फंस गया। कोई बड़ा हादसा होता, इससे पहले गेटमैन और ट्रेन के चालक की सतर्कता ने बचा लिया। फिलहाल लोहा चोर को पुलिस ने हवालात का रास्ता दिखा दिया।
ललितपुर-दैलवारा रेलवे स्टेशन के बीच गेटमैन को पातालकोट एक्सपे्रस के इंजन से चिंगारी निकलती दिखाई दीं। इस पर गेटमेन भरत राजपूत द्वारा दैलवारा के स्टेशन मास्टर अर्जुन झाँ को सूचना दी। और ट्रेन चालक को ट्रेन रोकने के लिए सचेत किया गया। इस पर इमरजेन्सी ब्रेक लगाए गए।
ये भी पढ़ेंः जल्द पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी हाइड्रोजन पावर ट्रेन, चेन्नई में तैयार है प्रोटोटाइप कोच
ट्रेन से उतरकर देखने पर पता चला कि इंजन में लोहे की छड़ फंसी हुई थी, जो पटरियों से टकराकर चिंगारी पैदा कर रही थीं। इंजन में फंसे सरिया को निकालकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। घटना की सूचना रेल अधिकारियों और पुलिस को दी गई। हरकत में आई पुलिस ने मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू की।
ये भी पढ़ेंः अब WhatsApp में अपना पसंदीदा गाना कर सकते है सेट, जानें Process
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार जानकारी मिली कि घटना स्थल के पास रेलवे का कार्य चल रहा है। पास ही एक घर में सत्यम यादव युवक निवास करता है। जो पिछले कुछ दिनों से रेलवे के निर्माण स्थल से लोहा चोरी कर रहा था। घटना के समय भी वह लोहा चोरी कर रहा था।
इसी बीच मौके पर दौड़ती आ रही ट्रेन को देखकर वह हड़बड़ा गया और लोहे का सरिया पटरियों पर छोडक़र भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी के घर से रेलवे का सरिया व रेलवे के अन्य सामान जो चोरी किए गए, बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार की वैधानिक कार्यवाही आरम्भ कर दी है।