अभय तिवारी
BALODA BAZAR. कुछ दिनों पहले लवन नगर में गुपचुप वाले विजय साहू को चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस हत्याकांड के बाद एसपी विजय अग्रवाल के आदेश से पुलिस ने नगर के आदतन अपराधी, बदमाशों समेत चाकू, एवं अन्य प्राणघातक हथियार रखने वाले पूरे गैंग पर कार्यवाही कर 13 आरोपियों को और गिरफ्तार किया था। जिनमे 10 पर गुंडागर्दी एवं 3 पर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ेंः रेलवे ने सामान्य यात्रियों को दी राहत, अब हर ट्रेन में लगेंगे चार-चार जनरल कोच
इनमे से 10 आरोपियों की जमानत एक हफ्ते के भीतर हो गई थी। अब कल शाम दशहरा कार्यक्रम के दौरान उनमें से 2 आरोपियों ने चाकू मार कर स्थानीय नागरिक को घायल कर दिया है। प्रार्थी गुलाब साहू ने बताया कि वह अपने साथी राहुल साहू संग रात्रि में बाजार चौक लवन में खड़ा था। तभी मोहल्ले के कुछ लड़को में किसी बात को ले कर झगड़ा होने लगा। अश्लील गाली गलौज सुन कर गुलाब साहू एवं राहुल साहू ने आरोपियों को लड़ाई झगड़ा ना करने को कहा।
ये भी पढ़ेंः पत्थलगांव में बड़ा हादसा, ट्रेक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगों की मौत, आठ लोग घायल
बीच बचाव करने गए प्रार्थी गुलाब एवं उसके साथी राहुल को आरोपियों ने तुम कौन होते हो बीच बचाव करने वाले कह कर गाली गलौज किया गया। अश्लील गाली देते हुए आरोपियों ने प्रार्थी और उसके साथी को जान मारने की धमकी दी जिसके बाद आरोपियों और प्रार्थी के बीच झूमा-झटकी हुई।
खींचा-तानी चल रही थी कि तभी आरोपियों द्वारा प्रार्थी गुलाब साहू एवं राहुल साहू को हाथ में पहने पंच से सिर पर वार किया गया। फिर धारदार चाकू निकाल कर सिर पर वार करने की कोशिश की गई जिसको बचाते वक्त प्रार्थी की उँगली में गंभीर चोट भी आई।
ये भी पढ़ेंः पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने आयी महिला की मिली फांसी पर लटकी लाश
लवन थाना पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों उत्तम मानिकपुरी और रोशन मानिकपुरी को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपराध स्वीकार किया है। धारा 296, 115(2), 351(2), 109(1), 3(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों का नाम
1. उत्तम मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 लवन
2. रोशन मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 लवन