KANKER NEWS. पखांजुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। जहां एक परिवार ने समाज को एक लाख रुपए जुर्माना के तौर पर नहीं दिया तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने अब समाज के दबंगों और ठेकेदारों के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि बांदे थाना के अंतर्गत PV 97 दुर्गापुर गांव से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव के निवासी सुखेन मंडल को समाज से बहिष्कार कर दिया गया है। सुखेन मंडल की पत्नी कुछ दिन पहले अन्य व्यक्ति के साथ भागकर शादी कर ली थी। कुछ दिन बाद फिर वह वापस अपने पति और बच्चे के पास आयी। जिसको लेकर गांव में ग्रामीणों ने बैठक रखा और एक लाख का जुर्माना देने का फैसला सुना दिया।
इस दौरान सुखेन मंडल तथा उनकी पत्नी एक लाख नहीं दे पाने की बात कही, साथ ही ग्रामीणों से माफी मांगते रहे। पर ग्रामीणों ने सिर्फ एक बात पर अंतिम तक अडिग रहे कि एक लाख रुपए देना होगा। नहीं देने पर समाज से अलग रखने का फैसला सुनाया दिया। साथ ही गांव में मुनादी तक करा दिया कि अगर कोई इस परिवार से बात करते या सहयोग करते दिखाई दिया तो उनके ऊपर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः जिले में एक ही दिन 3 हत्याएं, 2 के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में तीसरे की तलाश जारी
अब तीन दिनों से इस परिवार को समाज से बहिष्कार कर रखा हुआ है। बच्चे कहीं बाहर निकलते हैं तो उनसे भी कोई बात नहीं करता। जिसके चलते परिवार के लोग भारी परेशान हैं और बांदे पहुंचे। थाना पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है। अब देखना होगा प्रशासन इस पर आगे क्या कार्यवाही करता है।