KESHKAL NEWS. स्कूटी में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर से ऐसा ही एक मामला केशकाल से सामने आया है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी से ड्यूटी करके अपने घर जा रही एक स्वास्थ महिला कर्मी की स्कूटी में पीछे से आग लग गई। पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक द्वारा सूचना देने के बाद उसकी जान बच सकी।
ये भी पढ़ेंःSECL मुख्यालय को कोलया खदान ठेका श्रमिकों ने घेरा, अपनी मांगों को लेकर उतर सड़क पर
मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी से ड्यूटी कर स्वस्थ महिला कर्मी अपने घर जा रही थी। आधे रास्ते में स्कूटी के पीछे हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में स्कूटी जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि हात्मा निवासी प्रीति नेताम विश्रामपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ड्यूटी खत्म कर वापस घर जा रही थी। तभी ग्राम पेंड्रावन के आसपास पहुंची थी कि स्कूटी में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे ट्रक चालकों ने दी।
स्वास्थ कर्मचारी प्रीति नेताम ने बताया कि पीछे से आ रहा ट्रक ड्राइवर ने स्कूटी में आग लगने की जानकारी दी। तभी मैं अचानक स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई।
वहीं देखते ही देखते कुछ ही देर में गाड़ी जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी लगते ही विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुँची थी लेकिन बहुत देर हो गयी थी और स्कूटी जल कर खाक हो गयी। पुलिस घटना की जानकारी ले रही है।