RAIPUR NEWS. डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम और केदार कश्यप आज यानी 6 अक्टूबर को दंतेवाड़ा दौरे पर थे। वहां से लौटकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जवानों ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि तय समय में नक्सल समस्या का समाधान होगा और विकास गांव-गांव तक पहुंचेगा।
ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर रेल कर्मी की पत्नी ने लगाई फांसी, पड़ोसियों पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का संदेश लेकर गए थे, और टीम ने साहस के साथ नक्सलियों से लोहा लिया, जिससे बस्तर की उन्नति हो रही है। नक्सलवाद पर सीएम विष्णुदेव साय के दावे पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम साय का मार्गदर्शन बड़ा है। उन्होंने विश्वास जताया कि तय समय में नक्सल समस्या का समाधान होगा और विकास गांव-गांव तक पहुंचेगा।
दिल्ली में कल केंद्रीय गृहमंत्री शाह के साथ सीएम साय की बैठक होगी मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इसमें नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। बैठक के बाद नए तरीके से काम शुरू होगा, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को फायदा होगा।
नक्सल पीड़ितों परिवार को पुनर्वास नीति का लाभ नहीं मिल पाने पर गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस दिशा में कुछ नहीं किया। वर्तमान सरकार के अलावा नॉन गवर्नमेंट आर्गनाइजर भी इस दिशा में काम कर रहे हैं, और जल्द ही सभी अधिकार पीड़ितों तक पहुंचाए जाएंगे।
रामविचार नेताम बोले- गृह मंत्री का संकल्प होगा पूरा
वहीं दौरे से लौटे मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि गृह मंत्री का संकल्प है कि 2026 तक बस्तर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को दूर करेंगे। छत्तीसगढ़ को सशक्त, सुंदर और शांत बना सके, इस दिशा में काम हो रहा है। नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई है, हमें घटना में बड़ी सफलता मिली है। जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर बस्तर को शांत करने का अभियान चला रहे हैं। 31 नक्सली मारे गए, उनकी बॉडी रिकवर हुई, हथियार बरामद हुए, राष्ट्रीय नेतृत्व का संकल्प पूरा हुआ। हम सबने जवानों को बधाई दी, उन्हें प्रोत्साहित किया है।