PUNE NEWS. महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा हादसा हुआ। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे हुए हेलिकॉप्टर हादसे में 2 पायलट और एक इंजीनियर समेत 3 लोगों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।
ये भी पढ़ें: GST कंपनसेशन सेस पुनर्गठन समूह में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी भी शामिल
महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में 2 पायलट और एक इंजीनियर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हलीपेड से उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही लगभग 1.5 किलोमीटर दूर केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पर पहुंच गईं। मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त ये हादसा हुआ तब पहाड़ी पर घना कोहरा था।
ये भी पढ़ें: शास्त्री नगर में चाकूबाजी के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, क्राइम सीन का कराया रिक्रिएशन
महाराष्ट्र में महीनेभर पहले 24 अगस्त को जुहू (मुंबई) से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाला एक प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर रास्ते में ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए थे।
कोहरा के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश
संयुक्त पुलिस आयुक्त पिंपरी चिंचवाड़ शशिकांत महावरकर ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह करीब साढ़े सात बजे हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से उड़ान भरी थी। लगभग 10 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। और उसमे आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर क्षेत्र में कोहरे के कारण हादसे का शिकार हुआ है। दुर्घटना की असल वजह विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगी।